नादौन कॉलेज की रिवांशी कौशल का रिपब्लिक डे परेड के लिए हुआ चयन
राजकीय महाविद्यालय नादौन की राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवी रिवांशी कौशल का चयन राष्ट्रीय स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है।
रूहानी नरयाल। नादौन
राजकीय महाविद्यालय नादौन की राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवी रिवांशी कौशल का चयन राष्ट्रीय स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है। प्राचार्य अनिल कुमार गौतम ने रिवांशी कौशल व समस्त एनएसएस यूनिट को इस चयन के लिए बधाई दी। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ नवीन शर्मा व डॉक्टर रजनी ने बताया की रिवांशी कौशल का चयन प्री रिपब्लिक डे कैंप में जो कि हरियाणा में हुआ था, उसमे उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए हुआ है। हिमाचल प्रदेश से मात्र चार स्वयंसेवियों का चयन राष्ट्रीय स्तरीय रिपब्लिक डे परेड के लिए हुआ है।इस मौके पर प्रोफेफेसर रविकांत व प्रोफेसर योगेश कौंडल उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0