ठन्डे पानी की छबील ने गर्मी से लोगों को राहत दिलाई
बेला पंचायत में विशाल छबील में सैंकड़ों लोगों को शीतल जल व प्रसाद वितरित किया गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन क्षेत्र में बेला पंचायत में उबलती हुई गर्मी के चलते विशाल शीतल मीठे पानी की छबील का आयोजन किया गया। सुबह मंदिर में सबसे पहले भोग लगाया गया। सैंकड़ों लोग इस उबलती हुई गर्मी में मंदिर से जब आ जा रहे थे तो लोग छबील को देखकर रुक जा रहे थे और शीतल पानी पी रहे थे। जिससे लोगों को गर्मी में राहत की सांस मिल रही थी। जानकारी देते हुए मास्टर नीलम ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते लोगों को फल फ्रूट तथा हलवा चने का प्रसाद भी बांटा गया। सुबह मंदिर में भोग लगाकर सैकड़ो लोगों को मीठा शीतल जल पिलाया गया, जिससे लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। अजय कुमार, संजय कुमार, परविंदर कटोच, प्रवीण कुमार, गौरव, संतोष, पुनो देवी, सपना देवी, मनीष राणा, शुभम, बंटू, चंद कुमार, मंजू, लक्ष्य, अरनव, मिट्ठू आदि सहित गांव के लोगों ने इस विशाल छबील में योगदान दिया।
What's Your Reaction?






