डीएवी स्कूल भड़ोली में नववर्ष के उपलक्ष्य पर वैदिक यज्ञ का किया आयोजन
सोमवार को डीएवी स्कूल भड़ोली में नववर्ष के उपलक्ष्य पर वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने अपने कक्षा अध्यापकों के साथ भाग लिया।

रूहानी नरयाल । नादौन
सोमवार को डीएवी स्कूल भड़ोली में नववर्ष के उपलक्ष्य पर वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने अपने कक्षा अध्यापकों के साथ भाग लिया। इस दौरान प्रधानाचार्य सहित अध्यापकों व बच्चों ने वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर पूर्ण आहुतियां डाली। विद्यालय के संगीत अध्यापकों ने रचाया है सृष्टि को जिस प्रभु ने वही यह सृष्टि चला रहे हैं, भजन गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बच्चों व अध्यापकों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी और बताया कि हमारे विद्यालय में दो दिवसीय नेशनल स्पोर्ट्स गर्ल्स कैंप का आयोजन भी किया गया है। जिसमें पूरे हिमाचल से आए हुए विभिन्न डीएवी स्कूलों के बच्चे बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, शूटिंग खेलों का अभ्यास करेंगे। इस कैंप में कोच बच्चों की प्रतिभा को और निखरने के लिए उन्हें कुछ रणनीतियां बताएंगे।
What's Your Reaction?






