युवा लेखिका अंकु ठाकुर ने विधायक इंद्र दत्त लखनपाल को भेंट की अपनी पुस्तक 'श्वास' की प्रति

साहित्य जगत में अपनी विशेष पहचान बनाने वाली हमीरपुर की युवा लेखिका अंकु ठाकुर हाल ही में अपनी पुस्तक 'श्वास' को लेकर चर्चा में है।

Dec 6, 2024 - 14:42
 0  2k
युवा लेखिका अंकु ठाकुर ने विधायक इंद्र दत्त लखनपाल को भेंट की अपनी पुस्तक 'श्वास' की प्रति

अनिल कपलेश। बड़सर

साहित्य जगत में अपनी विशेष पहचान बनाने वाली हमीरपुर की युवा लेखिका अंकु ठाकुर हाल ही में अपनी पुस्तक 'श्वास' को लेकर चर्चा में है। प्रकशन के पहले ही सप्ताह में 500 प्रतियाँ बेचकर इस पुस्तक ने एक नई उपलब्धि हासिल की है। इस अवसर पर अंकु ने बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल से मुलाकात की और उन्हें अपनी पुस्तक की प्रति भेंट की। इस मुलाकात के दौरान विधायक ने अंकु के लेखन और इस पुस्तक की सफलता प्रयासों की सराहना की। लखनपाल भारतीय जनता पार्टी से जुड़े वरिष्ठ नेता और बड़सर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उन्होंने पहली बार 2003 में चुनाव जीता और तब से तीन बार विधायक रह चुके हैं। उनकी सक्रियता विशेष रूप से ग्रामीण विकास और शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय है। बड़सर क्षेत्र में उनकी पहचान एक दूरदर्शी नेता के रूप में होती है, जो समाज की बेहतरी के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं।

'श्वास' पुस्तक, जिसे अंकु ने चार अन्य सह-लेखकों—सुमित मेनारिया, वर्षा श्रीवास्तव, आस्था जैन और शालिनी सिंह के साथ लिखा है, पाठको को एक रोमांचकारी अनुभव प्रदान कर रही है। यह पुस्तक एक वीरान रिसॉर्ट में फंसे पाँच पात्रों की कहानी है, जो डर, रहस्य और मानव मनोविज्ञान के गहरे पहलुओं को छूती है।

अंकु ठाकुर ऑनलाइन प्लेटफार्म ‘प्रतिलिपि’ पर एक पेशेवर लेखिका है और मर्डर मिस्ट्री विधा में कहानियां लिखती है। प्रतिलिपि पर उन्हें 40 हज़ार से अधिक पाठक फ़ॉलो करते हैं और उनके लेखन के मुरीद है। उनकी लेखन शैली पाठकों को अंत तक बाँधे रखती है और उनके पास अपनी कहानियों में रहस्य और रोमांच पैदा करने की अद्भुत क्षमता है। वह अन्य उभरते लेखकों के लिये भी एक प्रेरणा स्त्रोत है।

अंकु ने बताया कि 'श्वास' उनके लिए सिर्फ एक पुस्तक नहीं, बल्कि लेखन में नए प्रयोग करने का अवसर थी। इस परियोजना में शामिल होकर उन्होंने सह-लेखन के अनुभव को अद्भुत और प्रेरणादायक बताया।

पुस्तक को पाठकों और समीक्षकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। सोशल मीडिया पर पाठक अपनी तस्वीरें और समीक्षा साझा कर रहे हैं। अमेज़न पर भी पुस्तक की काफी सराहना हो रही है। एक पाठक ने लिखा, "हर पन्ने पर सस्पेंस और डर का अनुभव हुआ," जबकि दूसरे ने कहा, "पुस्तक का हर हिस्सा अंत तक बाँधे रखता है।"

अंकु ठाकुर ने विधायक से मुलाकात के दौरान अपनी आगामी योजनाओं पर भी चर्चा की। विधायक लखनपाल ने उनकी लेखनी और उनके प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका यह कदम हमीरपुर और बड़सर क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0